आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 21-22 नवंबर 2025 को बेंगलुरू में आयोजित होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में योगासन खेल में प्रतिभाग करने के लिए जनपद की कु. रागेश्वरी गोंड व तेजस्विनी गोंड के चयनित होने से हर्ष व्याप्त हैं। यह दोनों बहनें महाराजा सुहेलदेव विवि की तरफ से योगासन खेल में प्रतिभाग करते हुए अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगी।
आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता बंगलौर में प्रतिभाग करने के लिए एमएसडीयू आजमगढ़ में हुए चयन प्रतियोगिता में 30 महाविद्यालयों के खिलाड़ी छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें शिब्ली पीजी कालेज की छात्रा कुमारी रागेश्वरी गोंड एमए (दर्शन शास्त्र) व श्री जगदीश नरायन महेंद्र प्रसाद महाविद्यालय रघुपुर की छात्रा तेजस्वनी गोंड वीपीएड का चयन किया गया। कु. रागेश्वरी गोंड व तेजस्वनी गोंड के चयन की घोषणा से संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ियों के साथ-साथ शुभचितंकों ने शुभकामनाएं और बधाई दिया। दोनों सगी बहनें ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी अपने जीवन में योग को उतारा। इसके पूर्व भी भुवनेश्वर (उड़ीसा) 2023-24 में हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में एमएसडीयू टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हो चुका है।
रिपोर्ट-दीपू खरवार