पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाया अभियान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देशों के अनुपालन में लाउडस्पीकरों के विरुद्ध चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत अतरौलिया थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पूरे जनपद में यह अभियान संचालित किया गया। कई जगहों पर ध्वनि कम करायी गयी जबकि कई जगहों पर लगे अवैध स्पीकर हटाये गये।
अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन सिंह, उपनिरीक्षक उमेश द्वारा अतरौलिया क्षेत्र के जामा मस्जिद, हनुमान गढ़ी समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अवैध अथवा अनुमन्य सीमा से अधिक ध्वनि में संचालित ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई। पुलिस टीम ने ऐसे स्थलों पर शांतिपूर्वक वार्ता कर ध्वनि स्तर को कम कराया तथा आवश्यकतानुसार कई स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाए।
पुलिस ने धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और संबंधित व्यक्तियों को शासनादेशों व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना क्षेत्र की पुलिस टीम पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रही और लोगों से सहयोग की अपील की कि वे सामाजिक सौहार्द्र और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करें।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *