फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को फूलपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में फूलपुर अधिवक्ता संघ की एक आपात बैठक हुई। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव एडवोकेट एवं संचालन संघ के मंत्री संजय कुमार यादव एडवोकेट ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लालकिला के पास हुए बम ब्लास्ट की घटना पर शोक व्यक्त करना रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने की कामना की। अधिवक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर सीधा हमला बताया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्य समाज को झकझोर देते हैं और इसके दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और शांति व सद्भाव बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है।
बैठक में राधेश्याम सिंह, अशोक कुमार, शिव शंकर राय, मो. इकबाल, शमीम काज़िम रिज़वी, रामलाल यादव, आशीष सिंह, और संजीव मौर्य सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय