आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बनगांव मार्टिनगंज में आगामी 20 नवम्बर को नए सत्रारम्भ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में यशवंत सिंह (पूर्व मंत्री) एवं रविन्द्र जायसवाल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ (मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, आयुष विभाग) शामिल होंगे।
इससे पूर्व 14 नवम्बर से परिसर में शतचंडी पाठ एवं यज्ञ का शुभारम्भ होगा, जिसकी पूर्वाहुति 20 नवम्बर को की जाएगी। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह संस्थान न केवल चिकित्सकीय शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण जनमानस के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए भी निरंतर कार्यरत है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार