भारी पुलिस फोर्स देख पहले घबराए, बाद में मुस्कुराए

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेहनाजपुर थानाध्यक्ष मनीष पॉल के नेतृत्व में अचानक पहुंचे पुलिस बल को देखकर पहले तो राहगीर और बाइक सवार घबरा गए, लेकिन जब पता चला कि पुलिस चालान नहीं बल्कि हेलमेट बांटने और सुरक्षा के लिए जागरूक करने आई है, तो लोगों के चेहरे खिल उठे। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया। पिछली शाम मेहनाजपुर थाना पुलिस ने सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष मनीष पॉल ने मेहनाजपुर स्थित संस्कृत फिलिंग सेंटर पर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे पांच लोगों को रोककर हेलमेट वितरित किए और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “युवा देश का भविष्य हैं, इसलिए नियमों का पालन करना और दूसरों को भी प्रेरित करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से बचाव के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट, और सावधानी सबसे जरूरी है। जैसे हम रोज सोते, खाते और काम पर जाते हैं, वैसे ही यातायात नियमों का पालन भी हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने लोगों से नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने की अपील की। पूरा कार्यक्रम आपसी संवाद और मुस्कुराहटों के बीच सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक परमहंस मौर्या, उप निरीक्षक दीपक राय सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *