पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को पुलिस ने निःशुल्क हेलमेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र ने दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट दिया और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। साथ ही वाहन चालकों को हमेशा सीट बेल्ट लगाने, नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने, नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचने, वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की। पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान माल की हानि पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित वाहन चालन के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना प्रमुख उद्देश्य है।
रिपोर्ट-नरसिंह