फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में जीवित सहकारी साधन समितियों से डीएपी उर्वरक का वितरण हो रहा है परंतु किसानों के डीएपी उर्वरक मांग के सापेक्ष साधन सहकारी समितियां उपलब्ध नही करा पा रही हैं। लोनियाडीह, गद्दोपुर, सदरपुर बरौली साधन सहकारी समिति पर डीएपी उर्वरक का वितरण किसानों में किया गया पर किसानों की माग के सापेक्ष सरकार डीएपी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिसके कारण किसान डीएपी के लिए साधन सहकारी समितियों का चक्कर लगा रहे हैं।
साधन सहकारी समिति सदरपुर बरौली के सुदनीपुर गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर 500 बोरी उर्वरक का वितरण हो गया परन्तु जिस गांव में साधन सहकारी समिति उसी गांव के किसान डीएपी उर्वरक की तलाश में हैं। सुदनीपुर गाव के ग्रामीण मो.अनवर, मनीष पॉल, लालबहादुर यादव, आशीष पाल आदि ने बताया कि गोदाम प्रभारी सचिव सदरपुर बरौली अंतर्गत गांव छोड़ अन्य समितियों के ग्रामीणों में उर्वरक के बितरण के कारण ऐसा हो रहा तथा सचिव द्वारा ग्रामीणों को अवगत नहीं कराया जाता कि अमुक तारीख दिन को वितरण होगा। कुछ चुनिंदा लोगो को सूचित कर वितरण करा दिया जा रहा है।
इस संबंध में साधन सहकारी समिति प्रभारी सुदनीपुर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दो ट्रक डीएपी लगभग पांच सौ बोरी का बितरण क्षेत्र के किसानों को प्रति किसान दो बोरी किया गया। डिमाण्ड की गई है दो एक दिन में पुनः उर्वरक आ जायेगी। बाजार में डीएपी पन्द्रह सौ रुपये और सरकारी गोदाम पर तेरह सौ पचहत्तर रुपये में मिल रही है। एडीओ सहकारिता फूलपुर राजेन्द्र प्रसाद से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय