नेतृत्व क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है रोवर रेंजर्स

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लॉक मुहम्मदपुर के रानीपुर रजमो स्थित रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज में रविवार को पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सफीउज्जमा रहे। संचालन शिक्षक सादिक ने किया।
यह प्रशिक्षण शिविर 5 नवंबर से शुरू हुआ था, जिसमें कॉलेज के कुल 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को चार टोलियों रानी लक्ष्मीबाई टोली, मीरा बाई टोली, सरोजिनी नायडू टोली और मदर टेरेसा टोली में विभाजित किया गया।
समापन दिवस पर छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा, दीक्षा संस्कार, टोलीवार टेंट लगाना और भोजन बनाने जैसी गतिविधियां कीं। मुख्य अतिथि डॉ. सफी उज्जमा ने सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. शफीउज्जमा ने कहा कि रोवर-रेंजर कार्यक्रम युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने, उनके शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने, तथा जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। यह समाज सेवा की भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर बरखु चौहान, अमर सिंह चौहान, राजकमल पटेल, आंचल सिंह, प्रतिमा सिंह, साल्या बानो, आरती मौर्य, पूजा यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रभारी डीसी यादव ने की।
रिपोर्ट- मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *