आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। टीचर सेल्फ केयर टीम के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक पल्हनी सभागार में रविवार को आयोजित हुई। सम्मेलन में टीएससीटी द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक दुर्गेश पांडेय ने कहा कि टीएससीटी अध्यापकों को सहयोग करने वाली एकमात्र संस्था है जोकि पूरे प्रदेश में कार्यरत है। पूरे प्रदेश में आजमगढ़ टीएससीटी में सहयोग करने में सबसे अव्वल आया है। आकस्मिक रूप से मृत हुए अध्यापकों के परिजनों को 50 लाख की सहायता उपलब्ध करा देना स्वयं में एक कीर्तिमान है। बैठक को संबोधित करते हुए अजय कुमार पांडेय ने कहा कि जीवनदान व कन्यादान जैसी योजनाओं ने टीएससीटी को ऊँचाई प्रदान की है। टेक्निकल टीम के प्रभारी स्वप्न राय ने कहा कि सहयोग करने में अगर दिक्कतें आ रही हैं तो अध्यापक उनसे संपर्क कर सकते हैं। ठेकमा ब्लाक के शैलेंद्र ने कई मुद्दे उठाये व संस्था को राजनीतिकरण से बचाये रखने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर राजू कन्नौजिया, अरविन्द राय, धर्मेंद्र, दिनेश कन्नौजिया, पंकज सिंह, अजय कुमार सिंह, अनीता राय, वीणा, ममता चौबे, संतोष यादव, पुष्कर माथुर, प्रदीप तिवारी सहित जनपद के समस्त ब्लाकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जनार्दन यादव ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल