मानवता की सेवा में अपराजिता ने चलाया रक्तदान अभियान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार को अपराजिता संस्था द्वारा चलाए गए रक्तदान अभियान ने शहर में सेवा और संवेदना का एक सुगंध भरा माहौल बना दिया। रक्तदान की शुरुवात जिलाधिकारी रबिंद्र कुमार व रक्त की कमी से जूझ रहे 5 नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रातः 9 बजे फीता काटकर किया गया जो देर सायं तक चलता रहा। उत्साह ऐसा था कि हर घंटे नए दानकर्ताओं की कतार बढ़ती रही।
शिविर में शामिल युवाओं से लेकर समस्त आयु के लोगांे के चेहरे पर यह संतोष साफ दिख रहा था कि उनकी दी गई थोड़ी सी मदद किसी अनजान मरीज के जीवन में रोशनी जोड़ सकती है। कुछ दानकर्ता पहली बार आए थे, जबकि कई लोग वर्षों से नियमित रक्तदाता हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इस समय अर्थात मौसम के बदलाव के समय एनीमिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण, ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता बढ़ जाती है, ऐसे में अपराजिता संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास कई गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा। सभी दाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त एकत्र किया गया और उन्हें धन्यवाद प्रमाण पत्र के साथ कुछ उपहार भी भेंट किया गया।
अपराजिता संस्था की ओर से कहा गया कि समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक सोच और जागरूकता बढ़ाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। संस्था ने इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की घोषणा की। यह शिविर न सिर्फ एक कार्यक्रम रहा, बल्कि मानवता का एक शांत, मजबूत संदेश भी बन गया।
इस मौके पर प्रज्ञा राय सचिव, अनिल राय अध्यक्ष, अंजू, अभिषेक, धनंजय, गुडलक, पुनीत पाठक, प्रशांत, अनुराग सुमी साहू, किरण यादव, नंदिनी यादव, आस्था राय, बीना गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *