चिकित्सकों ने साझा की रोगों व उसके निदान की जानकारी

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वर्धन हॉस्पिटल बड़ा लालपुर वाराणसी एवं डाक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की रात सीएमई (कान्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) या सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सौ बेड हॉस्पिटल के सीएमओ डा.सुरजीत सिंह, डा.एसके कनौजिया एवं सुपरिंटेंडेंट डा.बीके सिंह, डा.मुहम्मद अनवर, डा.अमीर हमजा और विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्धन हॉस्पिटल के निदेशक डा.विवेक राज सिंह, डाक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज के अध्यक्ष डा.एसआर सरोज, सचिव डा.प्रदीप कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों का माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया तथा अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
हास्पिटल के निदेशक डॉक्टर विवेक राज सिंह ने हृदयाघात से जुड़ी तमाम नवीनतम जानकारी साझा करते हुए उपस्थित चिकित्सकों का विस्तृत मार्गदर्शन किया। उन्होंने इसके लक्षण और नवीनतम उपचार के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। गैस्ट्रोलॉजी के विशेषज्ञ डाक्टर पवन कुमार ने भी विस्तृत रूप से लीवर के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए इसके लक्षण उपचार और एहतियात के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में वर्धन हॉस्पिटल के डा.पवन कुमार ऑर्थाेपेडिक सर्जन, डा. सुबोध पाठक आर्थाेपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन तथा डा.कीर्ति सिंह यूरोलॉजिस्ट ने एडवांस मैनेजमेंट, एंडोस्कोपिक तकनीक, गॉल ब्लैडर एवं लिवर से संबंधित विकारों, एडवांस टेक्नोलॉजी द्वारा घुटने के प्रत्यारोपण तथा प्रोस्टेट एवं मूत्र रोगों के उपचार संबंधी नवीनतम जानकारी साझा की।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट विकास सिंह एवं सीईओ आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *