लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक बालिग युवक और युवती ने घर के बंधनों को तोड़कर एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन परिजनों की मंजूरी न मिलने के कारण उन्होंने खुद निर्णय लेते हुए प्रशासनिक तरीके से विवाह कर लिया।
युवक-युवती ने कचहरी में पहुंचकर अपनी शादी रचाई। युवक अमरजीत व ज्योति ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई और बताया कि हम दोनों बालिग हैं तथा अपनी मर्जी से विवाह किये हैं। स्थानीय लोगों के बीच यह विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में पूछे जाने पर देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद