मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र की साधन सहकारी समिति उदियावा पारा रवनिया कई वर्षों से बंद पड़ी है। साधन सहकारी समिति की बिल्डिंग बनी हुई है। विगत कुछ वर्ष पहले यहां से किसानों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध होती थी। लेकिन इस बीच लगभग 5 वर्ष से समिति बंद पड़ी है और किसान उर्वरक और बीज के लिए अन्य जगह आश्रित हैं या प्राइवेट दुकानदारों के चक्कर में नकद रुपया देकर उर्वरक और बीज खरीद रहे हैं। उसके वास्तविकता की कोई गारंटी भी नहीं है कि वह कितना प्रतिशत सत्य है।
इस समिति से ग्राम पंचायत बकेश, बरदह आदि के किसान लाभान्वित होते थे। लेकिन समिति का संचालन न होने से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र के किसान दीपक राय, संतोष तिवारी, विजय राय, शिवकुमार प्रजापति, कल्लू यादव, मनमोहन यादव, ज्वाला गुप्ता, रामजी राय, जितेंद्र राय, सुनील राय आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए साधन सहकारी समिति को संचालित करने की मांग की है जिससे कि किसानों का भला हो सके और उन्हें सुविधा प्राप्त हो सके।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी