खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी जनपद वासियों के लिए बड़ी सौगात-जयनाथ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़ के मैदान में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी एवं मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयनाथ सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं साहित्यकार संजय पांडेय सरस को अंग वस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक संस्था के मंत्री अखिलेश सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 105 दुकानें बनाई गई है जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर प्रांत की दुकान आई हैं। इसमें खादी के आधुनिक कपड़े, आयुर्वेदिक दवाएं, आंवले से बनी सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, बीकानेरी, नमकीन, पापड़, ड्राई फ्रूट, लेडिज साल, स्वेटर, साड़ियां, चूड़ियां, गर्म कपड़े, सहारनपुर का फर्नीचर, कालीन, औरतों के लिए कश्मीरी साड़ी, सूट, स्वेटर, कॉस्मेटिक सामान, जूते, चप्पल आदि उपलब्ध हैं।
मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जयंनाथ सिंह ने दुकानों का अवलोकन करते हुए कहा कि जनपद वासियों के लिए खादी की प्रदर्शनी बहुत बड़ी सौगात है। मैं जनपद वासियों से अपील करता हूं कि इस प्रदर्शनी में आएं और भरपूर खरीदारी करते हुए इसका लाभ उठाएं। एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया के मंडल मीडिया प्रभारी साहित्यकार संजय पांडेय सरस ने कहा कि यह प्रदर्शनी 30 नवंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में आकर सामानो को देखें और इसकी खरीददारी करें। इस मौके पर हुकुम सिंह, मलखान सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कोमल प्रसाद राजभर, विपिन, सुमन यादव, जितेंद्र कुमार, संतोष पांडे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *