सीए बनकर लौटे उमर खान का हुआ स्वागत

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के फरिहां गांव निवासी उमर खान पुत्र लईक खान रविवार को लखनऊ से सीए बनकर अपने गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। घर पहुंचने पर फरिहा ग्राम प्रधान अबुबकर खान के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने गांव के पहले सीए बने छात्र को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ग्राम प्रधान अबुबकर खान ने कहा कि यह हमारे और क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। मैं अपनी ग्राम पंचायत में पढ़ने वाले सभी छात्रों को भरोसा दिलाया कि अगर किसी भी छात्र को पढ़ने में कोई समस्या हो तो वह निःसंकोच हमसे मिल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जिसके बल पर इंसान दुनिया की कोई भी उपलब्धियां आसानी से हासिल कर सकता है। उमर ने गांव के बच्चों से मेहनत से पढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्राप्त करना एक तपस्या की भांति है लेकिन उसको सम्पूर्ण करने के बाद जीवन की सारी समस्या अपने आप समाप्त हो जाती है।
इस अवसर पर मेराज, माजीद खान, खलीक फराही, हाजी एहसान, हाजी शौकत, अतीक खान, अबुल जैस आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *