आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के क्रास बेली इंटरनेशनल कॉलेज कुकुड़ीपुर-सठियांव में शनिवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
विधानसभा कार्यशाला में सठियांव, गुजरपार, मुबारकपुर और जहानागंज मंडल अध्यक्षों सहित बूथ स्तर के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह व संचालन जिला मंत्री विभा बरनवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता दुर्गविजय यादव, पूर्व विधायक राम दर्शन यादव, ब्लॉक प्रमुख अरबिंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख जहानागंज रमेश कन्नौजिया, अजय सिंह महाप्रधान, सुनील राय, दुर्गेश सिंह, जूठन राम, प्रभात सिंह, शक्ति सिंह, अरबिंद प्रजापति, राम नरेश चौहान, राकेश सिंह, बृजेश चौरसिया, सौदागर भारती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार