अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीवार उठाने के विवाद में हुए जानलेवा हमले के मामले में अतरौलिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
थाना अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम रघुवर गौरा निवासी पूजा राजभर पुत्री राजबिहारी राजभर ने अतरौलिया थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद में ग्राम के ही शिवशंकर राजभर पुत्र राजबिहारी राजभर व उसके पुत्र अभिषेक राजभर ने उसके भाई पीयूष राजभर को गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार को उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मण्डोही मोड़ के पास से अभियुक्त शिवशंकर राजभर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालन कर दिया।
थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, जबकि सहअभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद