लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड लालगंज के कैथीशंकरपुर गांव स्थित अघोर पीठ के परमपूज्य बाबा बावन राम जी का शुक्रवार को सुबह वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान शिवलोक गमन हो गया। शनिवार को दोपहर क्रीं कुण्ड अघोर पीठ वाराणसी के पीठाधीश्वर परमपूज्य बाबा गौतम राम जी के कर कमलो से कैथीशंकरपुर आश्रम परिसर में पूजन अर्चन व हर हर महादेव के नारे के साथ समाधिष्ट किया गया।
परमपूज्य बाबा बावन राम जी जन्म से अघोरपीठ कीनाराम आश्रम के साथ-साथ कैथीशंकरपुर लालगंज मंे संत पीठ पर पीठासीन रहे। कुछ महीनों पूर्व से बाबा अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। शुक्रवार की भोर डाक्टरों की टीम ने उनके भक्तों को बताया कि अब बाबा जी नही रहे। इसके बाद बाबा को क्रंम कुंड अघोर पीठ वाराणसी ले जाया गया जहां पीठाधीश्वर बाबा गौतम राम जी द्वारा उनको पूजनोपरांत अघोरपीठ कैथीशंकरपुर आश्रम पर दर्शन के लिए भेज दिया गया। जहां अघोरानाम परोमंत्रो नाथतत्वम गुरौ परम का शांति पाठ होता रहा। शनिवार को सुबह से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करते रहे। शनिवार दोपहर लगभग एक बजे पीठाधीश्वर परमपूज्य बाबा गौतम राम जी द्वारा उन्हें कैथीशंकरपुर आश्रम में समाधिष्ट किया गया।
इस अवसर पर अरुण सिंह प्रमुख व्यवस्थापक क्रीं कुण्ड वाराणसी, सूर्यनाथ सिंह, बृजभान सिंह, ओपी सिंह, हरेन्द्र सिंह, जयनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह, शेषनाथ तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, बेचई सिंह, विजय विश्वकर्मा, संगीता सिंह अध्यक्ष महिला मण्डल, डा. विकास, संजय मिश्रा, रणजीत सिंह, श्याम कन्हैया सिंह, गिरजा शंकर, सत्येन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सर्वेश मिश्रा, डा.प्रदीप राय, दुर्गा सिंह आदि अधोर परम्परा के अनुवाई उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद