निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में शनिवार सुबह सात बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। मृत युवक की पहचान सुरेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र झपसी सिंह, निवासी सुरजनपुर, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से अपनी ससुराल बढ़या गांव में रह रहा था। सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर पेड़ से युवक का शव लटकता देखा। घटना की सूचना तुरंत निजामाबाद थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है यह आत्महत्या है या कुछ और, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। घटना के बाद से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र