कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री शक्ति मानस यज्ञ

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के सिद्धपीठ कालीचौरा मन्दिर पर होने वाली श्री शक्ति मानस महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 151 कन्याओं द्वारा यज्ञ मंत्रों से अभिसिंचित कलश के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में सैकडो की संख्या में शामिल मातृ शक्ति द्वारा लगाए जा रहे मां काली के जयकारे के उद्घोष से पूरा क्षेत्र दिन भर गुंजायमान रहा।
कलश यात्रा के शुभारंभ से पहले काली चौरा मंदिर में पधारे मौनी बाबा कुटी के महंत आचार्य शुभम दास की यज्ञाचार्य धरणीधर पाण्डेय मन्दिर के संरक्षक पं.घनश्याम पाण्डेय ने आरती उतारी। उसके बाद यज्ञाचार्य के साथ ही साथ आए विद्वान पंडितों ने यज्ञ का संकल्प कराने के साथ ही कलश के जल को वैदिक मंत्रो से अभिसिंचित किया। तत्पश्चात मन्दिर प्रांगण से हाथी और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए ग्राम पूरामया पाण्डेय और महूलदे माई के स्थान तक जाकर पुनः मन्दिर परिसर में आई जहां पर विधिवत पूजा अर्चना की गई और कलश को यज्ञ में समाहित किया गया।
छः किलोमीटर तक निकाली गई इस कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह नगर वासियों द्वारा मिष्ठान जल और फल आदि वितरित किया गया। बीजेपी नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने अपने समर्थकों के साथ शिवाजी मेन चौक पर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर पुष्प वर्षा किया। नगर के फूलपुर रोड पर दिलीप अग्रहरि ने कलश यात्रियों के लिए मिष्ठान, जल औऱ फल की व्यवस्था किया।
यज्ञ के संचालक अरुण पाण्डेय ने बताया कि आज से हर दिन शाम चार बजे से आठ बजे तक यज्ञ की भक्तिमय संध्या में प्रमुख कथा वाचक पंडित कौशल किशोर जी महाराज द्वारा राम कथा और मां काली के अद्भुत शक्ति और कलयुग में इसकी महत्ता का वर्णन किया जाएगा।
इस अवसर पर विक्रांत पाण्डेय, भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह, अमित अग्रहरि, मोनू पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय, संजय मोदनवाल, सुरेंद्र अग्रहरि, शंकर सेठ, रामेश्वरम पाण्डेय, अशोक यादव, अंजनी शुक्ला, अंजनी पाण्डेय, विमलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *