आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आशा बहू कल्याण समिति के तत्वाधान में शनिवार को आशा और आशा संगिनी ने अपने बकाया मानदेय को लेकर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव पर धरना प्रदर्शन किया। दो घंटे चले धरना प्रदर्शन में मानदेय भुगतान को लेकर जमकर बावल काटा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नन्हकू राम के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
सठियांव विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु कुल 219 आशा और 10 संगिनी सेवारत हैं। विगत अगस्त माह से लेकर अबतक तीन माह का मानदेय बकाया होने के कारण धरना प्रदर्शन करने पर उतर आयी। उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में एकत्र होकर आशा और आशा संगिनी ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग करने लगी। भुगतान न होने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने व्यपक हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई मौके पर अधिकारी तो नहीं आया लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया। आश्वासन पाने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व आशा बहू कल्याण समिति ब्लॉक अध्यक्ष आशा चौहान ने किया। उन्होंने बताया कि मानदेय न मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरों के स्वास्थ्य का निदान कराने वाली हम आशा संगिनी का परिवार भी बेहाल है। यदि भुगतान समय से नहीं किया गया तो हम पुनः आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे।
इस अवसर पर सरिता संगिनी, मंशला देवी, धन्नू देवी, पूजा चौहान, अनिता यादव, कमलावती, सुमित्रा देवी, शकुंतला देवी, इंदु यादव, आशा देवी, उषा देवी, सुमन देवी, कमला देवी आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार