लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवगांव में शुक्रवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य कक्षा 9 व 10 के छात्र छात्राओं को भविष्य के कैरियर विकल्पों तथा उनसे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवगांव विमल प्रकाश राय, पूनम कन्नौजिया, राजकुमार, अशोक श्रीवास्तव, तथा सीआरपीएफ के एसआई आनन्द गोंड़ और अजीत कुमार गोंड़ द्वारा छात्राओं को पुलिस सेवा, सिविल सर्विसेज, तकनीकी शिक्षा तथा अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्या पूनम कन्नौजिया ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा, अनुशासन, आत्मविश्वास और नियमित अभ्यास आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाएं रीता देवी, किरन प्रजापति, दीप्ति पांडेय एवं संध्या की सक्रिय भूमिका रही। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, महेंद्र चौधरी, अभिषेक चौरसिया, मो. तारिक व अभिभावकों की उपस्थिति से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद