लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के झींझपुर गांव में बुधवार को उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने कृषि धान की उपज का सर्वे करने के लिए क्रॉप कटिंग की। इस दौरान उन्होंने खेत में स्वयं धान की फसल की कटाई कर उपज की पैदावार का नाप-जोख किया।
वर्तमान फसली वर्ष 1433 के अंतर्गत गाटा संख्या 83 में कुल 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले प्लाट में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें 16.50 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। एसडीएम राजकुमार बैठा ने मौके पर मौजूद किसानों से धान की उपज संबंधी जानकारी ली और फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लेखपाल को सभी किसानों का किसान पहचान पत्र एवं फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कानूनगो राजकुमार सिंह, लेखपाल आनंद कुमार सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद