डायग्नोस्टिक सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जांच के नाम पर डायग्नोस्टिक सेंटर का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजयानंद मौर्य ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटी के बाएं गाल पर सूजन होने पर एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डाक्टर के परामर्श पर सिविल लाइन स्थित अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच कराया। जहां लगभग एक हफ्ते बाद जांच रिपोर्ट लेने पहुंची अधिवक्ता की पुत्री को गाल की बजाय छाती में कैंसर होने की रिपोर्ट दी गई।
आरोप है कि उनकी पत्नी ने जब डायग्नोस्टिक सेंटर पर रिपोर्ट को लेकर पूछताछ की तो उनकी पत्नी को अपशब्द कहें गए और बदसलूकी करते हुए जबरन रिपोर्ट छीन कर दूसरी रिपोर्ट दे दी गई। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इस तरह से अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर पर आए दिन जनता को झूठी फर्जी रिपोर्ट देकर लूटा जा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई करते हुए सील करने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *