निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
मामला ग्राम गंधुवई का है, जहां उपनिरीक्षक परमात्मा यादव मय हमराह पुलिस बल के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। पुलिस टीम जब झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रही थी, तभी कुछ ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था। बताया गया कि हमला जान से मारने की नियत से किया गया था और इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने भीड़ को समझाने और तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और उग्र होती गई। पुलिस की तहरीर पर थाना निजामाबाद में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उक्त मामले में गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरिहा रेलवे फाटक के पास ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में रहे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र