शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर भेजा गया सहमति पत्र

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण की हकीकत का अंदाजा इसी पत्र से लगाया जा सकता है, जिसे शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर भेजकर सहमति के लिए हस्ताक्षर की डिमांड की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा गांव के विकास कार्यों के जांच की मांग की गई थी।
मामला फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई विकास खण्ड के आंधीपुर गांव का है। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार यादव पुत्र रामफेर यादव द्वारा विगत 17 अक्टूबर को आईजीआईएमएस पोर्टल पर गांव में कराए गए विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच की मांग की गई थी। इस बीच मंगलवार को शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप नम्बर पर पंचायत मित्र के भाई जो पंचायत मित्र का काम करते हैं, एक सहमति पत्र भेजा गया। शिकायतकर्ता से बोला गया कि सचिव ने कहा है कि उनसे कह दीजिये कि इस पत्र पर हस्ताक्षर कर दें। शिकायत के संबंध में हुई जांच से वह संतुष्ट हैं।
शिकायतकर्ता ने इस संबंध में बीडीओ पवई सहित कई विभागीय अधिकारियों से बात की। लेकिन शिकायतकर्ता को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। हालाकि बीडीओ ने उस पत्र को अपने व्हाट्सएप पर मंगवाया है। शिकायतकर्ता को यह भी आश्वासन दिया गया है कि इस संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार यादव का कहना है कि जिम्मदारों द्वारा इस तरह से शिकायत का निस्तारण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इनसेट–
‘‘मामले की जानकारी मिली है। इस संबंध में सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसकी जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है। संतोष कुमार, बीडीओ पवई’’।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *