माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे के केवटाना मोहल्ले से गायब चार वर्षीय बालिका को कार्यवाहक चौकी प्रभारी श्याम कुमार दुबे की सक्रियता से 12 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बालिका को उसके स्वजनों को माहुल पुलिस चौकी पर बुला कर सुपुर्द कर दिया गया।
अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव निवासिनी पूनम बिंद अपने बच्चों को लेकर माहुल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच केवटाना मोहल्ले में रामजतन बिंद के यहां अपने मायके में दो दिन पहले आई थी। बुधवार रात को उसकी चार वर्षीय पुत्री प्रिया अचानक गायब हो गई। थोड़ी देर बाद जब स्वजनों को इस बात की जानकारी मिली तो हलचल मच गई और इसकी सूचना माहुल चौकी पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद कार्यवाहक चौकी प्रभारी श्याम कुमार दुबे सक्रियता दिखाते हुए बालिका की खोजबीन में लग गए। आसपास के गांवों में बालिका के गायब होने की जानकारी ग्रामीणों को दिया। पुलिस के साथ ही साथ आसपास के गांवों के लोग भी लग गए। गुरुवार को सुबह नौ बजे श्याम कुमार दुबे अपने हमराही सिपाही के साथ कस्बे के पवई रोड तिराहे पर बालिका के संबंध में पूछताछ के लिए निकले तो देखा कि प्रिया पान की गुमटी के पीछे से निकल कर आजमगढ़ को जाने वाली बस में चढ़ने जा रही थी। उसके बाद उन्होंने बालिका को बस में चढ़ने से रोकते हुए पुलिस चौकी पर लेकर आए। बालिका काफी डरी सहमी थी और कुछ भी बोल नहीं पा रही थी। पुलिस ने उसकी मां पूनम और मामा पिंटू को बुलाकर प्रिया को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस कार्य की नगर में प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह