फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी हकीकत में तब्दील करने के उद्देश्य से लाखों की लागत से बनाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की हालत दयनीय बनी हुई है। विकास खंड रानी की सराय अंतर्गत फरिहां गांव में मंई 2023 में 31.71 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ यह स्वास्थ्य केंद्र आज तक पूर्ण रूप से चालू नहीं हो सका।
रानी की सराय के चिकित्सा अधिकारी मनीष त्रिपाठी की मानें तो आरोग्य मंदिर हैंडओवर तो कर दिया गया, लेकिन आज तक यहां किसी सीएचो की तैनाती नहीं हुई। जब टीम ने मौके पर जाकर जांच की, तो आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ताला लटका मिला।
चिकित्सा अधिकारी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि भवन तो विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। आयुष्मान मंदिर के बिल्डिंग के चारों तरफ बड़ा गड्ढा बना हुआ हैं। आज तक यह गड्ढा नहीं भरा गया, जिसके चलते बारिश के समय यहां पानी भर जाता है। आरोग्य मंदिर के चारों तरफ पानी भरा पड़ा है आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं है।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां स्वास्थ्यकर्मी की नियुक्ति हो और गड्ढे को पाटकर रास्ते को दुरुस्त किया जाए, ताकि लाखों की लागत से बना यह भवन लोगों के लिए सच में ‘आरोग्य मंदिर’ बन सके, न कि सिर्फ एक वीरान इमारत पड़ी रहे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव