मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बच्चा चोरी की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है। परिजन अपने बच्चों को पठन-पाठन हेतु विद्यालय भेजने में भी संकोच कर रहे हैं। इस बात को लेकर पुलिस विभाग भी लोगों को जागरूक करने के साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना बदह संजय सिंह ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों से संवाद भी स्थापित किया तथा बच्चा चोरी की अफवाह से परिजनों में दहशत की भावना को दूर कर स्कूल भेजने की अपील की। इस अफवाह के चलते विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जा रही है ऐसा कोई मामला अब तक संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें। यह सब अफवाह फैला कर बच्चों को पठन-पाठन से वंचित करने का एक नायाब तरीका सोशल मीडिया पर दिखाया गया है जिस पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्हें जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी