आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने सोमवार की आधी रात बाद मुखबिर खास की सूचना पर युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में वांछित आलोक प्रजापति पुत्र चन्दू प्रजापति निवासी पूरनपुर, थाना केराकत, जनपद जौनपुर को पारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 2 नवंबर को प्रदीप गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता निवासी ग्राम करंजाकला, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर ने बरदह थाने में तहरीर दी थी कि उनके भांजे अंकित गुप्ता पुत्र स्व. राजकुमार गुप्ता निवासी ग्राम बरदह थाना बरदह की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। घटना एक नवंबर की शाम लगभग 6.30 बजे हुई। तहरीर में हेमन्त राय पुत्र गोपाल राय निवासी बरदह तथा आलोक प्रजापति पुत्र चन्दू प्रजापति पता अज्ञात को आरोपित किया गया था। आलोक ननिहाल बरदह में रहता है।
रिपोर्ट-सुबास लाल