जीजीआईसी में किया गया गंगा उत्सव का आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला गंगा समितिएवं सामाजिक वानिकी प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज, आजमगढ़ के प्रांगण में गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना राजभर, द्वितीय स्थान रिया विश्वकर्मा व अंशिका सिंह तथा तृतीय स्थान अमिषा यादव एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का निषाद, द्वितीय स्थान प्रगति चौहान और तृतीय स्थान श्रेया पांडेय ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अमृता कश्यप प्रथम, सिद्धि गुप्ता द्वितीय एवं आलिया रंजन तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें पुरस्कार स्वरुप डा.एपीजे अब्दुल कलाम एवं रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखित विभिन्न पुस्तकें तथा ड्रॉइंगकिट, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रकाशित चाचा चौधरी की कॉमिक्स एवं प्रतिभाग हेतु विशेष किट्स वितरित की गयी। इस अवसर पर आकांक्षा जैन, रूबी खातून प्रधानाचार्या आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *