अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला पर अवैध रूप से कब्जे की शिकायत पर मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कि सुजीत दास चेला राममिलन दास द्वारा बिना किसी अनुमति के धर्मशाला में अपना घरेलू सामान रखकर परिवार सहित निवास किया जा रहा है। पूर्व में 31 अक्टूबर 2025 तक परिसर खाली करने के लिए मौखिक रूप से निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी कमरे खाली नहीं किए गए। इसी के मद्देनजर एसडीएम नंदिनी शाह, तहसीलदार शैलेश कुमार और क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अवैध कब्जा यथावत पाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि 5 नवंबर को शाम 4 बजे तक धर्मशाला को खाली नहीं किया गया तो पुलिस बल की सहायता से कब्जा हटाया जाएगा। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि कब्जा हटाने में आने वाला समस्त खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूला जाएगा।
इस संबंध में एसडीएम नंदिनी शाह ने बताया कि दो महंत के बीच का विवाद है। शिकायत है कि एक महंत के शिष्य द्वारा तीन कमरांे में कब्ज़ा किया गया है। एक हफ्ते पहले तहसीलदार गए थे तो 31 तक खाली करने को कहा गया था, लेकिन उसे खाली नहीं किया गया। आज हम लोगो द्वारा खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद