जीजीआईसी कटघर लालगंज में हुआ वार्षिकोत्सव

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटघर, लालगंज में वार्षिकोत्सव एवं स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एचडीएम लालगंज राजकुमार बैठा, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय तथा प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, बेटा-बेटी में अंतर पर नाटक, कजरी नृत्य तथा महिला सशक्तिकरण पर एकांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रस्तुतियों को देखकर अतिथि, अभिभावक और छात्राएं भावविभोर हो गए।
मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं के कैरियर निर्माण को प्रोत्साहित करना है। पहले लक्ष्य को साधो फिर भेदो। अपने रुचि क्षेत्र का चयन कर उसी दिशा में पूरी मेहनत से तैयारी करो। किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए समय निर्धारण और 16 से 18 घंटे की कड़ी मेहनत जरूरी है।
इस अवसर पर भूपेश पांडेय, ऋषिकेश सिंह प्राचार्य एसकेजीएन लालगंज, राममूर्ति सहायक निदेशक सेवा योजना, अवधेश प्रभारी सहायक रोजगार अधिकारी, विजय प्रताप सिंह प्रबंधक एसबीआई लालगंज, पूनम यादव राजकीय इंटर कॉलेज मेहनाजपुर, कुसुम पूर्व प्रधानाचार्या, डा. सरिता सिंह, माया देवी, विजय लक्ष्मी, अर्पिता, सुषमा यादव सहित अनेक अभिभावक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन डा. सुनीता यादव ने किया।
विकास खंड पल्हना के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुभांव में पंख पोर्टल करियर गाइडेंस एवं करियर मेला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों ने छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर अतुल कुमार मिश्रा, अभिषेक यादव, सिमरन साहनी, विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या रेनू सेठ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *