रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के खलीलाबाद मुहल्ले मंे स्थित लबे रोड शिव मंदिर में लगे दान पेटिका को तोड़ कर चोर नकदी उठा ले गये। घटना सीसीटीवी में कैद है। कस्बे के खलीलाबाद मुहल्ले में लबे रोड स्थित शिव मंदिर लोगो के आस्था का केन्द्र है। थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर गेट के पास ही दान पेटिका लगी थी। रात में चोर पेटिका को तोड़ कर चढावे का तकरीबन आठ हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये। पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी मंे कैद हो गया। सुबह मंदिर के पास पेटिका टूटी देख लोग अवाक हो गये। नागरिकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुटी है। लबे रोड मंदिर मंे चोरी की घटना से लोगो में रोष है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा