फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम सभा सुदनीपुर में प्लॉटरों द्वारा बसाई गई कालोनियों की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। प्लॉटरों ने यहां मोटी कमाई कर जमीनें तो बेच दीं, लेकिन सड़कों के निर्माण का जो आश्वासन दिया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ। नतीजा यह है कि कालोनियों के रास्ते पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गए हैं।
डॉ.सुहैल वाली कॉलोनी सहित कई हिस्सों में दर्जनों घर बन चुके हैं, लेकिन बरसात के मौसम में रास्तों पर कीचड़ और पानी भर जाने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। रोजाना बड़े-बूढ़े और स्कूली बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदनीपुर के मौजूदा प्रधान द्वारा कुछ समय पहले रोड के बीचों-बीच साइफन के माध्यम से लगभग दो सौ मीटर नाली निर्माण कराया गया था, लेकिन यह नाली निर्माण अधूरा रह गया और टूट-फूट जाने से रास्ते की हालत और भी बिगड़ गई है। अब न तो नाली की मरम्मत की जा रही है और न ही सड़क की कोई सुधि ली जा रही है।
क्षेत्र के सुफियान, अर्सलान, एसके विश्वकर्मा, सुशील शुक्ला और गौतम आदि ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से सड़कों की मरम्मत कराकर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय