महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महराजगंज थाना पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक अदद चारपाई व हत्या उपरान्त शव छिपाने में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया।
बीते 26 अक्टूबर को रामभवन पांडेय पुत्र स्व. बजरंगी पांडेय निवासी ग्राम आराजी जजमनजोत थाना महराजगंज द्वारा तहरीर दी गयी कि 25 अक्टूबर को विपक्षी श्रीराम यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी ग्राम अराजी अमानी ने उसके भाई की हत्या कर शव नदी किनारे फेंक दिया है। उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य मय पुलिस टीम क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश में थी। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कुड़ही ढाला के पास तीन अभियुक्तों रामभवन पांडेय पुत्र स्व.बजरंगी पांडेय, आदित्य पुत्र रामभवन पांडेय व दीनदयाल पुत्र स्व.बजरंगी पांडेय निवासीगण आराजी जजमनजोत थाना महराजगंज को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र