मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज गोरखपुर मार्ग पर बरदह बाजार में स्थित है। इसका उद्घाटन बसपा भाजपा के संयुक्त सरकार में सुखदेव राजभर एवं नरेंद्र सिंह विधायक द्वारा किया गया था। अस्पताल से क्षेत्र के लगभग 50 से 60 गांव प्रभावित होते हैं जहां लोगों को दवा उपलब्ध होती थी। इस अस्पताल पर महिला चिकित्सक के अलावा दर्जनों डाक्टरों की नियुक्ति है। डेंटल सर्जन भी नियुक्त हैं। अस्पताल में जांच की सारी सुविधा सारी मशीन उपलब्ध होने के बावजूद भी जांच का कार्य 4 वर्षों से प्रभावित चल रहा है।
इसके पहले अस्पताल में रामबचन लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे इनका स्थानांतरण वाराणसी हो जाने के बाद आज तक किसी भी लैब टेक्नीशियन की पोस्टिंग अस्पताल में नहीं हो सकी। डाक्टर द्वारा जांच लिखा जाता है तो मरीज जांच कराने हेतु बाहर की पैथोलॉजी पर जाता है जहां न तो प्रशिक्षित पैथोलॉजिस्ट है और काफी पैसा भी लिया जाता है। जो रिपोर्ट मिलती है वह राम भरोसे होती है।
क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने इस संदर्भ में सीएमओ का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डा.सोमेश रंजन मिश्रा यही आश्वासन देते हैं कि लिखित रूप से सीएमओ कार्यालय को अवगत करा दिया गया है जल्द ही लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति हो जाएगी और जांच कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
इस संदर्भ में क्षेत्र के बृजेश राय, शरद राय, शिवम राय, राजेश राय, पप्पू प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, फूलचंद सरोज आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल लैब टेक्निशियन की नियुक्ति की मांग की है जिससे कि क्षेत्र की जनता का भला हो सके।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी