एमएलसी जमाली ने असहायों को दी आर्थिक मदद

शेयर करे

पटवध आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांव व क्षेत्र के स्कॉलरशिप, विकलांग स्पोर्ट चेयर, असहाय गरीब मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए चेक द्वारा दो लाख चौबीस हज़ार रूपये की आर्थिक मदद की।
एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है न कि राजनीति से कोई लाभ लेना है।
इनसेट–
एमएलसी ने इन्हें दिया आर्थिक सहायता के रूप में चेक
पटवध (आजमगढ़)। एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अक्सा परवीन बाजबहादुर आजमगढ़ को स्कालरशिप के लिए 40 हज़ार दिया। चंद्रिका कुमार विकलांग गोल्ड मेडलिस्ट एयर राइफल शूटिंग स्पोर्ट विकलांग चेयर के लिए 20 हज़ार ऊंटनी गोपालपुर मेहनगर, संजय राम भटौरा को पूजास्थल संग्रामपुर में लाइट के लिए 10 हज़ार, अवधेश यादव 10 हज़ार मोजरापुर, अरशद आजमगढ़ 10 हज़ार, ज़किया माशूक 10 हज़ार मेंहनगर, नेयाज अहमद 10 जहानागंज, शमसुद्दीन 10 हज़ार जहानागंज, सुफियान 10 हज़ार दोहरीघाट, सकीना अंजुम 10 हज़ार मुबारकपुर, इरशाद सोन 10 हज़ार, अयाज़ 10 हज़ार बनावां, फैजुर्रहमान मुबारकपुर 7 हज़ार, हबीबुन्निशा इरफान 7 हज़ार लक्ष्मीपुर, फूलजहां 10 हज़ार कटरा आजमगढ़, मोहम्मद इरशाद 10 हज़ार आजमगढ़, सुधा देवी 10 हज़ार नूरपुर सरायहाजी, सना 10 हज़ार आजमगढ़, नूरजहां सगीर 10 हज़ार नेवादा, सुभावती मुन्ना 10 हज़ार का चेक बस्ती केरमा को दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *