पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों को किया गया सम्मानित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय आजमगढ में पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 600 पूर्व सैनिक एवं वीर नारी एवं उनके आश्रित उपस्थित रहें। समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर अतुल कुमार द्वारा किया गया।
समारोह में राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), डा0 अलेन्द्र कुमार, एसीएमओ, कर्नल अमिताभ मुखर्जी, कमाण्डिंग आफिसर 30 यू0पी0गर्ल्स बटालियन एनसीसी, अश्वनी कुमार श्रीवास्त शाख प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, पूर्व सैनिक अध्यक्ष आनरेरी कैप्टन नन्दलाल यादव, सूबेदार रघुनाथ पाण्डेय, सूबेदार, रामनयन सिंह, सूबेदार जगधारी राम यादव, सूबेदार जन्नन राम यादव, ओनररी कैप्टन राम दुलारे सिंह, सी0पी0ओ0 नरेन्द्र प्रताप सिंह, हवलदार तेज प्रताप सिंह, सिग्नल मैन सौदागर राम, हवलदार महेन्द्र पाण्डेय, हवलदार कमलाकर पाण्डेय, ऑनरेरी कैप्टन लालचन्द यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन विंग कमाण्डर कुमार राजीव रंजन जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी द्वारा किया गया। समारोह में पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मनित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों के कल्याणार्थ चलाई जा रही राज्य एवं केन्द्र की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। समारोह में मद्य के दुष्प्रभाव से पूर्व सैनिकों को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त उ0प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा रोजगार के अवसर, ईसीएचएस द्वारा दी जाने वाली सुविधायें, विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा देय वित्तीय सुविधाओं आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *