आशा बहुओं ने मांगा राज्य कर्मचारी का दर्जा

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय सीएचसी पर आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के तत्वाधान में आशा बहुओं ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा बहुओं ने जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन करते हुए आशा बहुओं ने मांग किया कि आशा बहुओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। पिछला बकाया का भुगतान किया जाय, सम्मान जनक मानदेय लागू किया जाय। आभा कार्ड और सी बैंक का भुगतान शीघ्र किया जाय।
अध्यक्ष आशा बहू मीरा ने कहा कि सरकार की अभी संचालित योजनाओं की ड्यूटी जो भी लगाया जाता है हम लोग उसे जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करते हैं। लेकिन डबल इंजन की सरकार द्वारा हम आशा बहुओं की उपेक्षा की जा रही है। विजयदशमी, तीज, दीपावली, डाला छठ आदि त्योहारों पर भी बकाया भुगतान नहीं दिया गया। आशा बहुओं ने चेतावनी दिया कि यदि हम लोगांे की मांग स्वीकार नहीं किया जाता है तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर मीरा, इंद्रावती, सुमन, कुसुम, शीला सिंह, पुष्पा, आशा, नीलम, सरिता यादव, सीमा, संगीता, जमुना आदि आशा बहुएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *