तमसा मंजूषा संगम पर कल आस्थावान करेंगे स्नान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील व निजामाबाद तहसील की सीमा पर ऋषि दुर्वासा की तपोस्थली फूलपुर तहसील के बनहर मय चक गजड़ी गाव में स्थित है। यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर तीन दिवसीय मेला लगता है। इस वर्ष चार नवम्बर को दुर्वासा क्षेत्र में सनार्थियांे का जमावड़ा होगा, पांच को स्नान और दान तथा छः नवम्बर को मेले का आयोजन होगा।
मेले में मनोरंजन सहित महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन आदि दुकान रहती। मेले में खेती किसानी से लेकर रसोई में उपयोग होने वाले सामानों की बिक्री होती है। मेले में प्रदेश के कोने कोने से खझला की दुकान आकर लग जाती है। साथ ही जादू झूला आदि मनोरंजन के लिए लग जाते हैं।
देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले मेले के अवसर पर अपने घरों को वापस आ जाते हैं। बहन बेटियां जो अन्य जनपदों में है वह भी मेले के अवसर पर आ जाती हैं। वही नात रिस्तेदारो का जमावड़ा क्षेत्र में हों जाता है। दुर्वासा तपोस्थली के चौतरफा ढेड़ से दो किलोमीटर की परिधि में मेला फैला होता है। वाहन एक किलोमीटर पहले रोक दिया जाता है। इस अवसर पर छोटे बड़े स्थानीय से लेकर अन्य जनपदों से आने वाले ब्यवसाई मेले से आर्थिक आमदनी करते हैं। ब्यापारियों को राहत पहुंचाने अवैध धन उगाही न हो इसके लिए राजस्व बिभाग ही समस्त आय ब्यय की देखरेख करेगा। मेले को शांति सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगा तो तहसील प्रशासन स्वच्छता साफ सफाई छिड़काव कराने में लगा है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *