मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही….

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री श्याम भक्त मण्डल की ओर से चौथी बार श्री श्याम जन्मोत्सव को धूमधाम से पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पर मनाया गया। श्याम बाबा का अनुपम श्रृंगार, पावन ज्योत, छप्पन भोग की अनूठी श्रद्धाभाव, समर्पण का अनूठा समागम देख भक्त अपलक निहारते रहे। भजन गायकों ने अपने भजनों से ऐसा समां बांधा, जिससे श्रोता सराबोर होकर भक्ति में झूमते नजर आए। बाबा के जन्मोत्सव पर पूरी रात भोग प्रसाद प्राप्त कर सभी पुण्य के भागी बनते रहे।
प्रथम पूज्य श्रीगणेश, भोले बाबा, श्री श्याम बाबा, सालासर बालाजी, राणी सति दादी जी की झांकी बेल के छिलकों का प्रयोग करके खूबसूरत कारीगरी से शानदार मंडप स्टेज कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था। जिनके समक्ष पूजन व विशेष आरती के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।
भजन संध्या में कोलकाता के गायक कलाकार रवि बेरीवाल ने “सावरे की महफिल को…’ भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद “छायी काली घटाए’, “मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही….’ जैसे कई कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। इसके बाद कोलकाता से आये प्रख्यात गायक तुषार चौधरी ने कीर्तन की रात बाबा थाणे आनो, पलके ही पलके बिछायेंगे…., आयो सावरियो सवार लीले पर चढ़कर…., इसके आगे हार जा, तन-मन अपना वार जा…. आदि की प्रस्तुति देकर सभी को श्याम रंग मे रंग दिया।
आयोजक अध्यक्ष शोभित खण्डेलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। बाबा के जन्मदिन पर भक्तों द्वारा मेवे का 11 किलो का केक काटा गया।
इस मौके पर प्रदीप बैरासिया, नीरज गोयनका, भोलानाथ जालान, अशोक रूंगटा, विनय रूंगटा, अभिषेक खण्डेलिया, संदीप डालमिया, सीता राम डालमिया, गोपाल डालमिया, कन्हैया डालमिया, अतुल रूंगटा, देवप्रकाश बैरासिया, सोमंत डिडवानिया, कृष्ण मुरारी डालमिया, अरूण रूंगटा आदि मौजूद रहे।
बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत में खाटू श्याम का जन्मदिन मनाया गया। नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने सर्वप्रथम खाटू श्याम की आरती एवं पूजा किया। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम हम सभी हिंदुओं के आस्था का केंद्र है। इसी के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर संतोष सिंह, संजीव सिंह, रवि बरनवाल, राहुल गुप्ता, पिंकू सिंह उर्फ विजय बहादुर सिंह, महा प्रधान अंकित जायसवाल, यशपाल सिंह, पप्पू सिंह, दीपक, अंकित, अमित सोनी, बीपत राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल/अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *