लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां थाना क्षेत्र के नूरपुर भंवरपुर में उदंती नदी पुल के पास शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना में खरिहानी निवासी अजय कुमार ठठेर 45 वर्ष पुत्र महेंद्र राठौर की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और आठ वर्षीय पुत्री के साथ दवा लेने वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान भंवरपुर पुल के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के बाद नूरपुर भंवरपुर के समाजसेवी गौरव सिंह ईशु, पंकज सिंह रोशन के समर्थकों सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग की घोर लापरवाही और सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सूचना पर तरवां थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर जाम खुलवाया। पुलिस ने विभाग के सहयोग से सड़क के दोनों किनारों की सफाई कराई। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद न तो क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि ने मौके पर आना जरूरी समझा और न ही आगामी चुनाव के प्रत्याशियों ने कोई संवेदना जताई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद