आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 13 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि दीपक कुमार राय पुत्र शिवकुमार राय, निवासी भैंसकुर, थाना बरदह की पिस्टल, सत्यानंद सिंह पुत्र कपिलदेव सिंह निवासी खरगपुर थाना महराजगंज की बंदूक, इनामुल हक पुत्र मोहम्मद मारूफ निवासी ननरी, थाना सरायमीर की बंदूक, राजेश राय पुत्र रमाशंकर राय निवासी गड़ौरा मझौरा, थाना जीयनपुर की बंदूक, पंकज कुमार सिंह पुत्र राजनाथ सिंह निवासी पठखौली नई बस्ती, थाना कोतवाली की रिवाल्वर/पिस्टल, डॉ. अवधराज मिश्रा पुत्र स्व. रामकिशोर मिश्रा निवासी देवगांव थाना देवगांव की बंदूक, अमरजीत यादव पुत्र स्व. रामनिवास यादव निवासी चेवता थाना कप्तानगंज की बंदूक, श्यामा राम पुत्र डीआर यादव निवासी जहानगंज की बंदूक, संतोष सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह, निवासी मसूरियापुर थाना रौनापार की बंदूक, सूर्यभान यादव उर्फ बहाने पुत्र रामकुमार यादव निवासी बैजावारी थाना रौनापार की रिवाल्वर .32 बोर, लक्ष्मण यादव पुत्र मित्रराज यादव निवासी खानपुर भगत पट्टी थाना बिलरियागंज की बंदूक, अबू सोफियान पुत्र मकबूल अहमद, निवासी बिलरियागंज थाना बिलरियागंज की बंदूक तथा फिरोज अहमद पुत्र कायम अली निवासी पुरानूराम फूलपुर थाना फूलपुर की राइफल .315 बोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल