आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनआर. वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब केवल आंकड़ों से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सुधार और असर दिखाई देना चाहिए।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं का वास्तविक उद्देश्य हर पात्र नागरिक तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि तरवां के 100 शैय्या अस्पताल सहित सभी चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जो रेफरल सेंटर के रूप में कार्यरत हैं वहां पर औसतन कम से कम प्रति माह पांच शल्य प्रसव किए जाने चाहिए। इसके साथ ही इन रेफरल सेंटरों पर चयनित विशेषज्ञ चिकित्सक अपना सर्वाेत्तम प्रयास प्रस्तुत करें। इसके साथ ही यूवीआईएन पोर्टल पर टीकाकरण का पूर्ण डेटा अपलोड किया जाए और ई-संजीवनी पोर्टल पर प्रत्येक चिकित्साधिकारी प्रतिदिन कम से कम 25 एवं सीएचओ पांच ऑनलाइन परामर्श दर्ज कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि मार्टिनगंज, लालगंज एवं अन्य नगरीय इकाइयों में एक माह के भीतर स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित प्रभारी के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
अंत में डा. वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन हर स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाय। जहां लापरवाही या ढिलाई मिलेगी, वहां संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल