लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायालय शनिवार को चौकी देवगांव मे चलाया गया।
ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोहन दास ने बताया कि एक मुकदमा चिन्हित किया गया था। जिसमे स्टेट बनाम कुवर 2009 से विचारीधीन था। जिसका निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया गया। मुकदमे के निस्तारण मे अधिवक्ता बधुओ ने सहयोग प्रदान किया जो सराहनीय कार्य है। मौके पर उपस्थित विद्वान अधिवक्ता अजय कुमार सिंह व अधिवक्ता ए के राय एडवोकेट ने बादकारियो को समय समय पर विधिक परामर्श देने की प्रतिबद्धता जताई गयी। ग्राम न्यायालय न्यायाधीकारी पुनीत मोहन दास ने बताया कि सचल न्यायलय का उददेश्य है कि बढ़ते मुकदमो को सुलह समझौता के माध्यम से कम किया जाय। घरेलू हिंसा, मेड कट गयी, पानी रुक गया, नाली का पानी आ रहा है व छोटा मोटा विवाद आदि मुकदमो की पैरवी मे बुजुर्ग, दिब्याग, पर्दानशीनो जो किन्ही कारणो से न्यायालय नही पहुंच पाते है। मुकदमा बीस पचीस वर्षाे से से चल रहा है। न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर। वादी – प्रतिवादी गांव मे न्यायालय के सामने बात कर सकते है। जिससे मुकदमो का निस्तारण हो सकता है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद