आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव की अध्यक्षता में कम्पोजिट विद्यालय भंवरनाथ के प्रांगण में हुई।
मांडलिक संगठन मंत्री अतुल कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के कारण टीईटी की अनिवार्यता से आरटीई एक्ट लागू होने के पूर्व से नियुक्त शिक्षकों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इसके विरुद्ध टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 21 नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कहा कि इस धरने में जनपद से अधिक से अधिक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। टीईटी की अनिवार्यता से उत्पन्न संकट को शिक्षक एकता के बल ही दूर किया जा सकता है। कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि इस धरने के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करनी है और केन्द्र सरकार को आवश्यक संशोधन के करने के लिए मजबूर करना है।
बैठक में चन्द्रभान यादव, अरविन्द तिवारी, आशुतोष सिंह, दिनेश चंद्र पांडेय, मधुकर पाठक, सत्यप्रिय सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सूबेदार यादव, रघुवीर सिंह, नारायण सिंह, बृजेश पाठक, मुकेश कुमार सिंह, सभाजीत पांडेय, सुरेन्द्र यादव, विकास कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार