माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर बाजार के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंडरपास से युवती के धर्मांतरण के आरोपी साबिर को शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले गुरुवार को पुलिस ने युवती को बरामद किया था और आरोपी फरार हो गया था।
21 अक्टूबर को अहरौला थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी एक विशेष वर्ग का साबिर नाम का युवक गांव की ही एक 21 वर्षीय युवती को लेकर भाग गया था। युवती के पिता ने युवक पर अपनी पुत्री का धर्मांतरण करने के लिए बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज कराया था। मामला प्रकाश में आते ही तमाम हिन्दू संगठन के लोग लामबंद हो गए थे और भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के साथ ही अन्य लोग भी आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अहरौला और माहुल चौकी की पुलिस आरोपी युवक और युवती की तलाश में लगातार ही छापेमारी कर रही थी। जिसके डर से आरोपी युवक का परिवार भी घर में ताला बंद करके फरार हो गया था। गुरुवार सुबह पुलिस को पहली कामयाबी मिली और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया अंडरपास से युवती को बरामद कर लिया और उस समय साबिर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा और फरार हो गया था।
शुक्रवार दोपहर में माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह को सूचना मिली कि साबिर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर साबिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद युवती के दिए गए बयान और चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट आदि के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह