मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा के इस्लामपुरा मुहल्ले में बृहस्पतिवार की शाम थानाध्यक्ष शशि मौलि पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय बुनकरों और व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को नए कानून ‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)’ की जानकारी देना और साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर जागरूक करना था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आज के समय में तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी फर्जी कॉल, लॉटरी, इनाम, हनी ट्रैप या बैंक अपडेट के नाम पर मिलने वाले संदेशों पर विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश मिलने पर तुरंत स्थानीय थाने या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय हमेशा सतर्क रहें, किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबंधी जानकारी या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। थाना प्रभारी ने बताया कि नए कानूनों में डिजिटल अपराधों पर कड़े प्रावधान किए गए हैं, जिनकी जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए।
साड़ी कारोबारी नौशाद अहमद ने कहा कि, थानाध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी बेहद उपयोगी है। इस तरह की गोष्ठियां समय-समय पर होती रहें तो लोग अधिक जागरूक होंगे। इस अवसर पर एहसान बीडीसी, इरफान, रेयाज, जमाल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव