दुर्वाषा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा मेले व स्नान को लेकर हुई बैठक

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महर्षि दुर्वाषा की तपोस्थली दुर्वाषा धाम पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। धाम पर शिव मंदिर परिसर में एसडीएम निजामाबाद एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर ने मेला की तैयारी को लेकर बैठक किया।
फूलपुर कोतवाली और निजामाबाद तहसील के संगम पर स्थित पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए तैयारियां तेज हो गयी हैं। जहां हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
इस साल 4 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर नहान और 5 तथा 6 नवंबर को स्थानीय मेला रहेगा। ऋषि दुर्वासा दत्तात्रेय चंद्रमा ऋषि विकास समिति के व्यवस्थापक बलराम तिवारी ने प्रस्ताव रखा कि मेले का संचालन 2015 की तर्ज पर किया जाय जिसमंे समिति में तहसीलदार निजामाबाद, तहसीलदार फूलपुर, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और स्थानीय समितियों का सहयोग शामिल था। श्री तिवारी के प्रस्ताव को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया।
अधिकारियों ने मेला के दौरान आने वाली छोटी बड़ी समस्या की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सुझाव मांगे। क्षेत्रवासियों ने शान्ति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
निजामाबाद एसडीएम चन्द्र प्रकाश सिंह और फूलपुर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह ने कहा कि मेला क्षेत्र में भारी वाहन को दो किलोमीटर पहले रोक दिया जाएगा। छोटे वाहन के पार्किंग की ब्यवस्था मेले से बाहर कराई जाएगी। सभी आने वाले मार्गाे पर पुलिस का सख्त पहरा रखा जाएगा। पीएसी महिला पुलिस सहित भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
इस अवसर पर कोतवाल सच्चिदानंद, बलराम तिवारी, प्रेम गोस्वामी, प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रधान रामकवल तिवारी, पवन गिरी, जयराम सोनकर, अजय गिरी, लालू गिरी, नीरज गिरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *